हरिद्वार (Haridwar) से कांवड़ लेकर जा रहे मुफ्फरनगर के सेना के जवान कार्तिक बालियान की डाक कांवड़ निकालने के विवाद में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना 26 जुलाई की है, जब रुड़की जिले के मंगलौर में कावड़ निकालने के विवाद को लेकर कांवड़ियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. विवाद में शामिल कावड़ियों का एक दल हरियाणा के पानीपत से तो दूसरा दल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से है. हरियाणा के कांवड़ियों पर आरोप है लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कार्तिक की हत्या कर दी. इस पूरी घटना में उत्तराखंड पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए 6 लोगों की गिरफ्तारी की है.
कांवड़ियों के बीच विवाद में एक कांवड़िए की हत्या कर दी गई। मृतक युवक सेना की जाट रेजीमेंट में तैनात था और छुट्टी पर अपने साथियों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार आया हुआ था। जवान की हत्या में हरियाणा से आए हुए कांवड़ियों का हाथ बताया जा रहा है।
ऐसा बताया जा रहा है कि रास्ते में आते वक्त मृतक जवान की हरियाणा के कुछ कांवड़ियों से झड़प हो गई थी और उन्होंने लाठी डंडों से मार मार कर जवान कि हत्या कर दी। हादसे के बाद मृतक जवान के घर में कोहराम मचा हुआ है और उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है।
मिली गई जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव का निवासी 25 वर्षीय कार्तिक जाट रेजिमेंट में गुजरात में तैनात था और वह सावन में छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। वह अपने मित्र ओमेंद्र और अन्य ग्रुप के साथ में बाइक पर कांवड़ लेने हरिद्वार आया था। मंगलवार को दोनों मित्र अपने गुट के साथ वापस गंगाजल लेकर लौट रहे थे कि तभी हाईवे पर हरियाणा के कुछ कांवड़ियों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक को फंसा दिया।