Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

कांवड़ियों ने सेना के जवान को पीट पीटकर मार डाला

हरिद्वार (Haridwar) से कांवड़ लेकर जा रहे मुफ्फरनगर के सेना के जवान कार्तिक बालियान की डाक कांवड़ निकालने के विवाद में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना 26 जुलाई की है, जब रुड़की जिले के मंगलौर में कावड़ निकालने के विवाद को लेकर कांवड़ियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. विवाद में शामिल कावड़ियों का एक दल हरियाणा के पानीपत से तो दूसरा दल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से है. हरियाणा के कांवड़ियों पर आरोप है लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कार्तिक की हत्या कर दी. इस पूरी घटना में उत्तराखंड पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए 6 लोगों की गिरफ्तारी की है.

कांवड़ियों के बीच विवाद में एक कांवड़िए की हत्या कर दी गई। मृतक युवक सेना की जाट रेजीमेंट में तैनात था और छुट्टी पर अपने साथियों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार आया हुआ था। जवान की हत्या में हरियाणा से आए हुए कांवड़ियों का हाथ बताया जा रहा है।

ऐसा बताया जा रहा है कि रास्ते में आते वक्त मृतक जवान की हरियाणा के कुछ कांवड़ियों से झड़प हो गई थी और उन्होंने लाठी डंडों से मार मार कर जवान कि हत्या कर दी। हादसे के बाद मृतक जवान के घर में कोहराम मचा हुआ है और उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है।

मिली गई जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव का निवासी 25 वर्षीय कार्तिक जाट रेजिमेंट में गुजरात में तैनात था और वह सावन में छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। वह अपने मित्र ओमेंद्र और अन्य ग्रुप के साथ में बाइक पर कांवड़ लेने हरिद्वार आया था। मंगलवार को दोनों मित्र अपने गुट के साथ वापस गंगाजल लेकर लौट रहे थे कि तभी हाईवे पर हरियाणा के कुछ कांवड़ियों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक को फंसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top