बात क्रिकेट की हो तो आईपीएल जैसे रोमांचक मुकाबले पर क्रिकेट प्रेमियों की पैनी नज़र होती है। और उसमे भी अपने राज्य की चर्चा हो तो चार चाँद लग जाते है। आईपीएल का आगाज़ होते ही उत्तराखंड के एक से बढ़कर एक धाकड़ ख़िलाड़ी आईपीएल में जलवा बिखेरते नज़र आए। एक तरफ आरसीबी के लिए रामनगर के अनुज रावत ने शानदार छक्के से आईपीएल में अपने खेल का आगाज़ किया।
वही दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के लिए आर्यन जुयाल विकेटकीपिंग का दारोमदार संभाल रहे है। इन दोनों के अलावा उत्तराखंड का एक और नायाब हीरा आईपीएल खेल के मैदान में चमक रहा है आपको बता दे की आयुष बडोनी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर क्रिकेट प्रेमियों में अपनी पहचान बना चुके है अपने पहले ही मैच में आयुष बडोनी ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई है।
मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले आयुष बडोनी अपने पहले ही मैच में मुश्किल परिस्थितियों में उलझी टीम के लिए 41 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली और राशिद खान और मोहम्मद सामी जैसे दुनिया के अनुभवी गेंदबाजी पर भी जबरदस्त प्रहार किए। वही आपको बता दे की इससे पहले भी मुश्ताक अली ट्राफी में आयुष बडोनी का बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा था। वही आयुष बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी माहिर माने जाते है।