23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

गर्मी अधिक बिजली गुल होने पर हवा खाने के लिए बैठ गये पटरी पर, ट्रेन से कटकर हो गयी मौत

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

दुनिया में भिन्न भिन्न तरह के लोग है जिनमे कुछ ऐसे भी हैं जो कुछ ऐसा कर गुजरतें हैं की यकायक यकीन करना मुश्किल नहीं होता है ऐसा ही एक अजीब वाकया हल्द्वानी में देखने में आया जहाँ एक व्यक्ति की रेल से कटकर मौत इस बात पर हो गयी की वो गर्मी अधिक होने के लिए हवा खाने बाहर आया और ट्रेन की पटरी पर बैठ गया.

मामला हल्द्वानी का है जहाँ एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति होशियार राम अपने बेटे के यहाँ आया हुआ था उक्त व्यक्ति गंगोलीहाट का बताया जा रहा है. परिवारजनों के मुताबिक रात्री का खाना खाकर होशियार राम गर्मी अधिक होने के कारण तथा बिजली ना होने के कारण ताज़ी हवा खाने के लिए घर से बाहर आ गये तथा जाकर रेल की पटरी पर बैठ गये. जिससे ट्रेन की चपेट में आने पर कटकर उनकी मौत हो गयी.

पूरे मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This