18.9 C
Dehradun
Thursday, March 30, 2023

उफ़ ये महंगाई- बस, विक्रम, ऑटो से सफ़र करना भी अब पड़ेगा महंगा

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

पेट्रोल-डीजल में हो रही महंगाई से परेशान काफी लोगो ने रोड ट्रांसपोर्ट का सहारा लिया था। लेकिन अब तो रोड ट्रांसपोर्ट के किराए में भी उछाल आता हुआ नज़र आने लगा है। रोड ट्रांसपोर्ट जैसे की बस, ऑटो, विक्रम और सिटी बसों में सफ़र करना भी अब महंगा पड़ने वाला है। बता दें कि सार्वजनिक परिवहन से जुड़े संगठनों ने महंगाई के चलते किराया बढाने की मांग रखी है। किराया निर्धारण कमेटी ने सार्वजनिक परिवहन से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों और आमजन के साथ वार्ता करके प्रस्तावित किराये की नई दरों का निर्धारण किया है। शासन के निर्देश पर गठित किराया निर्धारण कमेटी ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है।

सूत्रों के अनुसार, कमेटी ने पिछले तीन साल के भीतर डीजल-पेट्रोल के साथ ही वाहनों और स्पेयर पार्ट्स के दामों में बढ़ोतरी के चलते किराये की दरों में वृद्धि की सिफारिश की है। यानी की अब जल्द ही रोड ट्रांसपोर्ट के किराए में बढ़ोतरी होने वाली है जो आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। आरटीओ डीसी पठोई ने बताया कि विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। देहरादून सिटी बस सेवा महासंघ ने किराये की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव मुख्यालय को सौंपा है। अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में दो किमी की दूरी के लिए सात की जगह दस रुपये, दो से छह किमी की दूरी के लिए दस की जगह 15 रुपये, छह से दस किमी की दूरी के लिए 15 की जगह 20 रुपये, दस से चौदह किमी की दूरी के लिए 20 की जगह 25 रुपये और 15 से 20 किमी की दूरी के लिए 25 की जगह 30 रुपये किराया तय करने की मांग की गई है।

- Advertisement -
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में आकाशीय बिजली ने तीन परिवार तबाह कर दिए। शनिवार रात यहां डुंडा क्षेत्र में आकाशीय बिजली...

Latest News

More Articles Like This