हल्द्वानी- कोविड-19 के इस नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाई है। हालांकि अभी तक इस नए वेरिएंट का उत्तराखंड में कोई मामला सामने नहीं आया है। आपको बता दे की हल्द्वानी में कोविड-19 से एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है।
रिपोर्ट के अनुसार 77 वर्ष बुजुर्ग की तबीयत ख़राब होते ही उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ वो कोविड पॉजिटिव होने पर बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ होने लगी इसके अलावा उन्हें निमोनिया की शिकायत भी थी।
आपको बता दे सोमवार को बुजुर्ग का निधन हो गया जिसके बाद उन्हें गोला रोखड़ स्थित कॉविड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कराया गया। इससे पहले 29 नवंबर को नैनीताल निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोविड-19 से मौत हुई थी।
कोरोना के इस नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के कई ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर 400 लोगों को वैक्सीन लगाई और कई जगह पर सेंपलिंग भी की गई है फिलहाल आपको बता दे अभी तक कोई संक्रमित नहीं मिला है।