देहरादून – कोविड से जंग के लिए उत्तराखंड पुलिस ने इस बार काफी सराहनीय काम किये हैं, उनका सराहनीय कार्यों के लेख जोखा हमारे न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस पर मौजूद है. आप उन्हें पढ़ सकते हैं लेकिन आज उत्तराखंड पुलिस द्वारा एक और सराहनीय कार्य को अंजाम दिया गया है.
कोविड को हराने के लिए उत्तराखंड के समस्त पुलिसकर्मियों ने अपने एक दिन का वेतन स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया. उत्तराखंड पुलिस के कार्मिकों द्वारा स्वेच्छा से अपने एक दिन के वेतन से दी गई धनराशि का यह चेक सचिवालय में डीजीपी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सौंपा। इस अवसर एडीजी पीएसी पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार एवं आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति भी मौजूद थे।
गौरतलब है की कोरोना की दूसरी लहर में उत्तराखंड उन राज्यों में से एक है जो की सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित हुए हैं. तराई एवम पहाड़ दोनों ही जगह कोरोना के काफी तादात में मरीज़ निकले थे लेकिन राहतभरी खबर यह है की पिछले कुछ दिनों से कोरोना पेशेंट्स की संख्या में काफी कमी आई है. हालाँकि तराई की कुछ एक जगहों से लॉकडाउन में भी दुकाने खुलने और जनता के सड़कों पर घूमने की ख़बरें आ रही है लेकिन अधिकतर मामलों पर पुलिस मुस्तैदी से अपने कार्य को अंजाम दे रही है.