Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

किच्छा- कोविडकाल में भी निडर होकर अपने क्षेत्रवासियों की सेवा करता एक विधायक

किच्छा – हम जानते हैं की यह समय सम्पूर्ण मानवजाति के लिए काफी संघर्षभरा है. जहाँ देश में बड़ी संख्या में लोग असमय मौत की आगोश में समा चुकें हैं वहीँ अधिकतर लोग कोरोना के भय से घर की चहारदीवारी में कैद हो गये है जो की एक तरह से अच्छा है, लेकिन इस अच्छाई के पीछे एक दूसरा पहलु यह भी है की अब वो लोग भी घर से नही निकल रहे जो समाजसेवा करते थे.

जिस तरह पिछले लॉकडाउन में हमने देखा की समाजसेवियों की एक बड़ी संख्या सड़कों पर थी. जिनमे कुछ लोग गरीबों को राशनकिट उपलब्ध करवा रहे थे कुछ लोग दुसरे प्रदेशों से वापस आते मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवा रहे थे. इस लॉकडाउन में हालाँकि ऐसा बहुत कम देखने को मिला. आज हम जिस व्यक्ति से आपको मिलवा रहे हैं वो निडर होकर ना सिर्फ समाजसेवा कर रहे हैं अपितु सुख-दुःख में भी शामिल हो रहे हैं.

उधम सिंह नगर के किच्छा से विधायक राजेश शुक्ला इस कोरोनाकाल में भी उसी तरह अपने काम को अंजाम दे रहें हैं जिस तरह वो पहले सामान्य हालातों में किया करते थे लेकिन फर्क इतना है की इस बार उनका लक्ष्य स्वास्थ सेवाओं को ध्यान में रखते हुए नगर में अधिक से अधिक लोगो की जान बचाना है.

चूँकि मीडिया को आलोचक की नज़रिए से देखा जा है लेकिन जब कोई अच्छा कार्य होता है तो उसी मीडिया का दायित्व हो जाता है की अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए जनता तक उन कार्यो की जानकारी पहुचाई जाए जिससे की नगर के सभी लोग लाभ उठा सकें.

आपको बताते चलें की विधायक राजेश शुक्ला ने हाल ही में वैक्सीन की पहली डोज़ लगवा ली है जिससे की नगरवासियों को हौसला मिले की देश में निर्मित वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी तथा सुरक्षित है. उसके बाद भी मास्क और सेनेटाईजर का प्रयोग करते रहे. आइये नज़र डालते हैं उनके मात्र 1-2 माह में नगरवासियों के लिए किये गये कार्य पर

विधायक राजेश शुक्ला ने दी सौगात, किच्छा वासियों को मिला 100 बेड का अस्पताल

कोविड19 से बचाव के लिए मोबाइल टेस्टिंग वाहनों शुरू किया जाना

लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट का लगाया जाना

नगरपालिका को सेनेटाईजेशन तथा अन्य कोविड बचाव हेतु रुपए 5 लाख का चेक

कोविड के कारण काल के ग्रास में समाए व्यक्तियों के घरों पर खुद जाकर सांतवना

One thought on “किच्छा- कोविडकाल में भी निडर होकर अपने क्षेत्रवासियों की सेवा करता एक विधायक

  1. Mananiy vidhayak ji ka sarani kadam hai isase Janata aur karykartaon mein sandesh jata hai aur logon ki seva karne ki Prerna milti hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top