आगामी चुनाव की सरगर्मी देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 434 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति बुधवार को जारी कर दी।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (ECPCB) में अनुश्रवण सहायक (Monitoring Assistant), प्रयोगशाला सहायक(Lab Assistant), वैज्ञानिक सहायक (Scientific Assistant; रेशम विभाग में सहकारिता पर्यवेक्षक(Cooperative Supervisor); निकायों में पर्यावरण पर्यवेक्षक (Environmental Supervisor) ; उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक(Lab assistant); विधि विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोगशाला सहायक ,फोटोग्राफर; कारागार विभाग में फार्मेसिस्ट (Pharmacist); संस्कृति निदेशालय में रसायन विद; जल संस्थान में केमिस्ट (Chemist) तथा पशुपालन विभाग में स्नातक सहायक(Graduate Assistant) सहित कुल 434 पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी।
आवेदन की तिथि 6 जुलाई से 19 अगस्त तक है तथा फीस 21 अगस्त तक जमा की जा सकेगी। परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है तथा परीक्षा के समय की सूचना भी बाद में दी जाएगी। आयोग द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)को अनिवार्य कर दिया गया है जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नहीं भरे गए हैं उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है।
सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है तथा लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम इंटर विज्ञान स्तर का होगा। संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
समूह-ग के अन्तर्गत पदनाम-प्रयोगशाला सहायक व अन्य के पदों पर सीधी भर्ती के विज्ञापन हेतु क्लिक करें