हल्द्वानी। उन मातृ शक्तियों को मेरा अभिनंदन जिन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। आप बेटियों को भी समान तवज्जों दे रही है। इन्हें अच्छा वातावरण, शिक्षा दे। ये किसी से कम नहीं। यह बात महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने कही।
हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर करीब 61 महिलाओं को योजना किट वितरित की गई। मेयर हल्द्वानी श्री जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि सरकार महिलाओं के विकास और उनके उत्थान की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की सोच और श्रीमती माननीय मंत्री रेखा आर्य जी के सार्थक प्रयासों की बदौलत आज महिलाओ को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
इस दौरान माननीय मंत्री श्रीमति रेखा आर्य जी ने अपने संबोधन की शुरुआत मातृ शक्तियों की जयकार से की। उन्होंने कहा कि आप की गोद मे जो महा लक्ष्मी हैं। यही आगे चलकर उत्तराखंड संभालेंगी। कहा कि इन्हें समान अवसर दीजिये, ये भी हर क्षेत्र में बेहतर कर सकती हैं, ऐसी शक्ति ईश्वर ने इन्हें दी हैं।
कहा कि यह बेटियां ही है, जो पढ़ाई को ताकत बनाकर हर कार्य कर सकती है। कहा कि प्रसव के बाद हर माँ को जिस जिस सामान की जरूरत पड़ती है, वह सभी इस महा लक्ष्मी योजना में दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का इस योजना को स्वीकृति देने के लिए आभार जताया।
इस मौके पर मेयर हल्द्वानी श्री जोगेंद्र रौतेला, ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी श्रीमति रूपा देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया, सीडीपीओ हल्द्वानी अर्बन श्रीमती रेणु मर्तोलिया, जिला। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अनुलेखा बिष्ट, सीडीपीओ हल्द्वानी ग्रामीण श्रीमती चम्पा कोठारी, सीडीपीओ रामनगर श्रीमती शिल्पा जोशी आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी ब्योमा जैन ने किया।
हल्द्वानी के बाद अल्मोड़ा पहुंची रेखा आर्या, वितरित की महालक्ष्मी योजना किट
आज अल्मोड़ा के विकास भवन में मुख्यमंत्री महा लक्ष्मी योजना किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य के हाथों 21 महिलाओं को महा लक्ष्मी किट वितरित की गई। मौके पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने कहा कि लक्ष्मी के रूप में आपने एक बेटी को जन्म दिया है।
यह अपने आप में ही सराहनीय कार्य है। बेटियों को लेकर समाज मे जो गलत धारणा है, उसे वह और धामी सरकार सही करने में लगे है। बेटियों को बेटे के समान अधिकार मिले, ऐसा हमारी सरकार का प्रयास है। बेटियों में वह क्षमता है कि बुढ़ापे में भी आपकी अच्छे से लालन पालन कर सकती है,जबकि बेटे इस दिशा में पीछे हैं। इसलिए बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाय। यही उसका असली धन है।
हमें किसी भी तरह से कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है। ऐसा संकल्प हमें लेना होगा। बागेश्वर जिला इस दिशा में अग्रणीय है, अल्मोड़ा में भी हमको ऐसा करना होगा। महा लक्ष्मी किट आपको समर्पित है और इसके लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को मैं विशेष रूप से धन्यवाद करती हूं। उन्होंने कहा कि देश में वात्सल्य योजना लागू करने वाली हमारी धामी सरकार नंबर एक पर है। अब इसको अन्य प्रदेश भी अपने यहाँ ऐसी योजना लागू करने की दिशा में लग गए है। वह उत्तराखंड सरकार से इस सम्बंध में सम्पर्क कर रही है।
महावारी से निपटने के लिए भी धामी सरकार ग्रामीण महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पेड जल्द देने जा रही है। जिलाध्यक्ष भाजपा रवि रौतेला ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए राज्य सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। धामी सरकार और केबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने इस दिशा में अनेक योजनाएं लागू की है।
इसका लाभ निश्चित रूप से महिलाओ को मिलेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा श्रीमती वंदना सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री रवि रौतेला, विधायक प्रतिनिधि श्रीभुवन जोशी, सीडीओ श्री नवनीत पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता श्री विनीत बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीताम्बर प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राजीव नयन तिवाड़ी, डीपीआरओ श्री गोपाल सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य श्री रितेश आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अभिलाषा तिवाड़ी ने किया।