देहरादून – कांग्रेस तथा भाजपा के बीच सत्ता की जंग शुरू हो गयी है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है की भू-कानून और देवस्थानम बोर्ड पर मुख्यमंत्री समितियों को मामला सौंपकर लीपापोती की कोशिश कर रहे हैं। वहीँ देवस्थानम बोर्ड को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर हमला बोला है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक सरकार इन मामलों को लटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के ये फैसले हतप्रभ करने वाले हैं। वह निर्णय लेने में अक्षम हैं। मुख्यमंत्री समितियों का गठन कर रहे हैं जो समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि वह भू-कानून और देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाएं।
मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू की ओर से पांच करोड़ की मानहानि का मुकदमा करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें अभी नोटिस नहीं मिला है। वह उत्तराखंड के बेटे हैं। इसतरह के मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने पद की गरिमा का अतिक्रमण नहीं किया है। साथ ही यह भी कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास है।