‘शादी’ दो लोगो के बीच एक ऐसा पवित्र बंधन है जो की जीवनभर के साथ की कसमे लेकर पूर्ण होता है। शादी के बाद दो ज़िन्दगी एक दूसरे के साथ बंध जाती है। अब तक आपने केवल दो लोगो की शादी होते हुए ही देखी होगी और सुनी होगी। सभी शादियों में दूल्हा-दुल्हन ही अहम भूमिका निभाते है जो शादी के बंधन के लिए ज़रूरी होते है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी शादी देखी है, जहाँ दुल्हन तो है लेकिन दूल्हा नहीं है। बारात नही है बाराती नहीं है लेकिन मंडप है और साथ फेरे भी होने वाले है। जी हाँ हम बात कर रहे है गुजरात में रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु की जो खुद से शादी करने का दावा कर रही है। क्षमा के द्वारा किया जा रहा यह कोई मजाक नहीं है बल्कि इसका सबूत उन्होंने अपनी शादी की तैयारियां दिखा कर दिया है।
क्षमा ने मीडिया को बताया है कि 11 जून को वह खुद से शादी करने जा रही है जिसके लिए उन्होंने सभी तैयारियां कर ली है। शादी का जोड़े से लेकर सिन्दूर और मंगलसूत्र भी तैयार है। लेकिन यह शादी वह किसी दुल्हे से नहीं बल्कि खुद से करेंगी। इस अनोखी शादी की वजह पूछते हुए उन्होंने कहा कि वह ज़िन्दगी में किसी से शादी नहीं करना चाहती लेकिन उनका दुल्हन बनने का सपना है जिसे वह पूरा करना चाहती है। उनका कहना है कि हम शादी उसी से करते है जिससे हम प्यार करते है और वह खुद से बेहद प्यार करती है इसीलिए वह शादी भी खुद ही से करेंगी। इस शादी को क्षमा पूरे रीति-रिवाज़ से करेंगी साथ फेरो से लेकर जयमाला तक जो भी रस्मे शादी में की जाती है वह सब क्षमा अकेले ही करेंगी। इतना ही नहीं क्षमा ने शादी के बाद हनीमून मानाने का भी फैसला किया है जिसके लिए वह गोवा जायेंगी। उनके माता-पिता भी काफी खुले विचारों वाले है इसीलिए उन्होंने भी क्षमा के इस फैसले में दखलंदाजी न करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया है। अब इंतज़ार है तो सिर्फ 11 जून का जब क्षमा की यह अनोखी शादी देखने को मिलेगी।