अल्मोड़ा – आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सभी चुनावी पार्टियाँ जनसंपर्क बनाने में जुट गयी है. वहीँ कांग्रेस पार्टी इस बार अलग ही रणनीति के साथ मैदान में कूदी है. आज ही प्रदेश के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ तथा हरीश रावत की उपस्थिति में भाजपा के कद्दावर नेता एवम आरएसएस से जुड़े महेंद्र सिंह नेगी उर्फ़ गुरूजी को कांग्रेस में शामिल किया है.
वहीँ अल्मोड़ा के हवालबाग के गाँव घनेली तथा मालगांव में दर्जनों युवकों ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी एवम कांग्रेस कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह भोज गुड्डू ने सभी नए सदस्यों का माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया.
उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस से बात करते हुए प्रदेश कांगेस कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह भोज ने बताया की, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अगुवाई में इस बार पार्टी जनसंपर्क अभियान को लेकर काफी गंभीर है, इस बार कांग्रेस अपने प्रदर्शन से सबको चौंका देगी. हमारी पार्टी ने युवाओं में अलग जगह बनायीं है तथा अगले चुनावों में युवाशक्ति कांग्रेस के साथ होगी.