स्पाइसजेट की टिकट कैंसिल कराने के लिए गूगल से नंबर ढूंढना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया । अज्ञात धोखेबाज ने टिकट कैंसिल कराने तथा बैंक खाते में पैसे डालने का झांसा देकर खाताधारक के बैंक खाते से 82 हजार की धनराशि निकाल ली। साइबर क्राइम कुमाऊं परिक्षेत्र के निर्देश पर किच्छा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
साइबर क्राइम कुमाऊं परिक्षेत्र प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में आस्था कॉलोनी, ग्राम लालपुर, कोतवाली किच्छा निवासी मिहिर कुमार दास पुत्र शरत चंद्र दास ने कहा कि उसके द्वारा 20 जून 2021 को स्पाइसजेट की टिकट बुक कराई गई थी, जिसे उसने बाद में कैंसिल कराने के लिए गूगल के माध्यम से नंबर ढूंढने के पश्चात मोबाइल पर संपर्क किया। पीड़ित ने कहा कि मोबाइल पर संपर्क करने वाले व्यक्ति ने खुद को स्पाइसजेट कंपनी का अधिकारी बता कर टिकट रिफंड करने के लिए 4600 रुपए की धनराशि पीड़ित के बैंक खाते में डालने की बात कही।
पीड़ित ने बताया कि खुद को अधिकारी बता रहे व्यक्ति ने उसकी बैंक डिटेल लेने के साथ ही ओटीपी के माध्यम से जानकारी हासिल करने के बाद उसके खाते से 82 हजार की रकम निकाल ली। पीड़ित ने धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस में साइबर क्राइम कुमाऊं परिक्षेत्र के निर्देश पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।