21.9 C
Dehradun
Saturday, September 30, 2023

रुद्रपुर- चुनावों में ना हो माहौल खराब, पुलिस कर रही सोशल मीडिया की निगरानी

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

विधान सभा चुनावों को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ डट गयी है. उधम सिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से अपील की है की वो अफवाहें ना फैलाएं तथा किसी के बहकावे में ना आयें, पुलिस की टीमें लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही हैं. ज़रा सी भी गलती होने पर पुलिस तुरंत कार्यवाही को तैयार हैं.

अपनी फेसबुक पोस्ट के ज़रिये एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने अपील की, रुद्रपुर में आज हुई घटना के संबंध में जनपद पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर इसमें संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा इस घटना का यथाशीघ्र खुलासा कर संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। कृपया इस प्रकरण में कोई अफवाह आदि न फैलाएं जिससे शहर में सांप्रदायिक माहौल खराब हो। आप सभी से अनुरोध है कि जनपद में धारा 144 एवं आदर्श आचार संहिता लागू है तथा कोविड के कारण भी समूह में इकट्ठा न हो, पुलिस पर विश्वास रखें। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा ईमानदारी एवं निष्पक्ष होकर इसका पटाक्षेप किया जाएगा। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी की जा रही है।

https://www.facebook.com/UdhamSinghNagarPol/videos/4709568239128522/?__tn__=%2CO-R

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This