30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

भाई ने तीन साल की मासूम बहन संग की हैवानियत की सारी हदे पार , दुष्कर्म कर नाले में फेंका

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

भारत में महिलाओ से रेप की वारदात आये दिन सुनने को मिलती ही रहती है। बुजुर्ग महिला से लेकर छोटी बच्ची भी अब रपे का शिकार होने से बची नहीं है। हाल ही में एक दिल देहला देने वाली घटना किच्छा से आई है जिसे सुन कर सब सन्न है। किच्छा में एक भाई ने ही अपनी बहन के साथ दरिंदगी की सारी सीमाए तोड़ दी। आपको बता दें कि शुक्रवार को मौसेरा भाई अपनी तीन साल की मासूम बहन को बाइक पर बिठा कर ले गया जिसके बाद बहुत समय बीत जाने के बाद भी वह नहीं लौटा। बच्ची को लापता पा कर परिजन खोज करने लगे परन्तु बच्ची का कुछ पता नहीं लगा। परेशान हो कर परिजनों ने थाने में गुमशुदा बच्ची की रिपोर्ट लिखवाई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत बच्ची की खोज-बीन शुरू कर दी।

बहुत मुशक्कत के बाद पुलिस ने जांच में पाया कि बच्ची के साथ दरिंदगी को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि खुद उसका मौसेरा भाई है जिसने उसे अगवाह किया। उसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। बहुत पूछताछ के बाद जब उससे बच्ची के बारे में पूछा गया तो उसके जवाब से सभी के होश उड़ गए। उसके कहना था कि पुलिस के डर से उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर दुप्पट्टे से उसका गला घोटकर उसे मार कर नाले के पास फेंक दिया। जब पुलिस उस जगह पंहुची तो वह बच्ची बहुत ही दयनीय स्थिति में मृत पायी गई। बच्ची को देख परिजनों में शोक फ़ैल गया और सभी सदमे में सन्न हो गये।

वहीं ग्रामीणों ने युवक को उनके हवाले करने की मांग कर हंगामा किया। पुलिस ने बमुश्किल युवक को वहां से निकाला। पुलिस अगर बच्ची का शव जल्दी बरामद न करती तो जंगली जानवर शव खा जाते।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This