अल्मोड़ा – उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर काफी मुखर रहतें हैं. आम मुद्दों पर अपनी राय रखने में कभी पीछे नही होते तथा इससे पूर्व भी वो सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सलाह मशवरा देने में पीछे नही रहते. आजकल अपनी ऑक्सीमीटर वाली पोस्ट को लेकर चर्चाओं में हैं. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए कहा की अल्मोड़ा में जो ऑक्सीमीटर बाटें गये हैं वो घटिया क्वालिटी के हैं और भिन्डी या पेन डालने पर भी रीडिंग दिखा रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज फिर अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है। इससे पहले भी पूर्व सीएम हरीश रावत सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय और सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहते है। हरीश रावत उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर रहने वाले सबसे सक्र्रिय नेताओं में से एक है। अब उन्होंने कोरोनाकाल में बांटे गये ऑक्सीमीटर को लेकर एक पोस्ट लिखी है। जो बेहद सुर्खियों में आई है।
यदि उसमें #उंगली के बजाए कोई और पदार्थ वहां पर डाला जा रहा है तो उसमें भी ऑक्सीमीटर उसी तरीके से रीडिंग दिखाने लग जा रहा है, जिस तरीके से उंगली डालने पर करता है और मैं समझता हूंँ…https://t.co/RUKOeS42WF#uttarakhand #COVID19 @TIRATHSRAWAT @INCIndia @INCUttarakhand
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) May 25, 2021
अपनी फेसबुक की इस पोस्ट में जिसमें उन्होंने लिखा है। कि समाचार है कि #अल्मोड़ा में घटिया #ऑक्सीमीटर खरीदे गये हैं। कल मुझे #बागेश्वर से जो मेरे ही नाम राशि हैं, टेलीफोन आया था कि इधर जो ऑक्सीमीटर बांटे गये हैं, वह ऑक्सीमीटर अंगुली डालने पर जो रीडिंग दे रहे हैं और उंगली की जगह भिंडी डाल दो तो भी वही रीडिंग दे रहे हैं और उसमें #मेडइनचाइना लिखा हुआ है। कोरोना के नाम पर यदि सरकार द्वारा बांटे जा रहे सामान में यह गड़बड़ियां हैं तो इसकी गहरी छानबीन होनी चाहिये और ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिये।