युवाओं/महिलाओं तथा बालिकाओं को खेलों से जोड़ने तथा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिये वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के निर्देश पर उनकी सहयोगी टीमें लगातार अल्मोड़ा विधानसभा की ग्राम सभाओं तथा तोकों में जाकर जागरूकता लाने का निरन्तर प्रयास कर रहे हैं तथा खेलों के महत्व व महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने ,बेटी बचाओ,बेटी पढाओ आदि पर श्री कर्नाटक के विचारों के बारे में बता रहे हैं। जागरूकता अभियान के तहत वे अवगत करा रहे हैं कि खेलने से शरीर हष्ट -पुष्ट होता है वही स्वास्थ्य ठीक रहता है । यदि शरीर ही स्वस्थ नहीं रहेगा तो उन्नति नहीं की जा सकती है । वर्तमान में कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थिति में हम खेलों द्वारा शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं और शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर अपने कार्य में और अधिक प्रगति कर सकते है। युवाओं में खेल और भी अधिक महत्व रखते हैं इससे उनका मन विचलित नहीं होगा वे नशे रूपी दानव के पंजे से बचकर कुसंगति के मार्ग पर जाने से बचे रहेंगे । नशा मुक्त-खेल युक्त युवा,गांव चलो प्रतिभा तलाशो,नशा छोडो शारीरिक/मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहो जागरूकता अभियान के तहत गांव के युवा,महिलायें तथा बालिकायें अपनी भागीदारी कर रही हैं ।
सहयोगी टीमों ने श्री कर्नाटक के विचारों से अवगत कराते हुये कहा कि नशे के दुष्परिणामस्वरूप युवा मानसिक रूप से अस्वस्थ होकर कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं । खेल गतिविधियों में शामिल होना हमें बहुत से रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है व हमारे शरीर को स्वस्थ्य,मजबूत बनाता है जिससे हम मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य रहकर उचित निर्णय लेने में सक्षम होते हैं । किसी भी व्यक्ति की सफलता मानसिक और शारीरिक अर्जन पर निर्भर करती है । बहुत से राज्यों में युवाओं ,महिलाओं तथा बालिकाओं को खेलों से जोड़ने की रणनीति बनायी जा रही है । ताकि वे स्वस्थ्य रहकर प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान दे सकें । अतः शारीरिक दक्षता के खेलों में लगातार प्रतिभाग करना चाहिये ताकि व्यायाम,खेलकूद,मनोरंजन के द्वारा अपने शरीर को तंदुरूस्त एवं स्वस्थ बना सकें और अच्छे चरित्र का निर्माण कर आत्मविश्वास से सामाजिक कार्यो में बढ़़-चढ़ कर भागीदारी करने के साथ ही अपने माता-पिता के गौरव को बढा सकें ।
सहयोगी टीमों द्वारा जन समुदाय को बताया जा रहा है कि कांग्रेसी वरिष्ठ नेता/पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक युवाओं/महिलाओं तथा बालिकाओं को खेलों से जोड़ने के लिये कई वर्षो से हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं । इसी प्रयास के तहत उनके द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा की ग्राम सभाओं तथा तोकों में विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री यथा क्र्रिकेट ,वालीबाल,फुटबाल,बैटमिंटन किट का वितरण किया जा रहा है । ताकि युवा/बालिकायें,बच्चे खेलों से जुडकर तथा नशे से दूर रहकर समाज को एक नई दिशा दे सकें । सहयोगी टीमों के सदस्यों ने श्री कर्नाटक का संदेश दिया कि वर्तमान समय में बडी संख्या में युवा/महिलायें और बालिकायें खेलों से जुड रहे हैं और अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक होते जा रहे हैं । एकता में ताकत होती है और एकता के साथ किया गया प्रयास सार्थक होता है । इसी एकता के बल पर महिलायें/बालिकायें अपने गांव को खेलयुक्त बनाने तथा नशामुक्त रखने के लिये नशे के खिलाफ युवाअेां ,बच्चों को जागरूक कर अपने गांव तथा आस-पास के ग्रामों में सामाजिक बदलाव लाने का कार्य कर सकती हैं । जिससे श्री कर्नाटक का प्रयास सार्थक हो सके ।