देहरादून – उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस – उत्तराखंड के चम्पावत के रहने वाले पवनदीप आज देशभर के चहेते सिंगर बन चुके हैं. ऐसा शायद ही कोई संगीत प्रेमी हो जिसे पवनदीप के बारे में पता ना हो, चम्पावत के कुमाऊनी गायक सुरेश राजन ने सोचा भी ना होगा की लोकगीत से जिस बच्चे मी तालीम शुरू की जा रही है वो एक दिन अपने पिता का नाम इस तरह रोशन करेगा.
आपको शायद इस बात पर यकीन ना हो की मात्र डेढ़ वर्ष की उम्र में ही पवनदीप के पिता ने इन्हें तबला गिफ्ट किया था और बहुत कम उम्र से ही पवनदीप बड़े बड़े मंचो पर तबला वादक के रूप में मशहूर हो गये. यहाँ तक की कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा का हुनर दूरदर्शन और जीटीवी पर भी दिखा चुकें हैं. साल 2000 में कुमाऊ महोत्सव ने पवनदीप ने उत्तराखंड के राज्यपाल के सामने तबला बजाया. राज्यपाल भी पवनदीप की प्रतिभा से इतने प्रसन्न हुए कि उन्हें 11 हजार रुपए का इनाम भी दिया. इसके अलावा पवनदीप महज ढाई साल की उम्र में “यंगेस्ट तबला प्लेयर” का खिताब भी जीत चुके है.
वहीँ आजकल इंडियन आइडल के मंच पर पर भी पवनदीप अंतिम 6 फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहें हैं। रविवार दोपहर 12 बजे इसका प्रसारण सोनी टीवी पर शुरू हो जाएगा, जिसके बाद देर रात तक विजेता का ऐलान होगा।
पवनदीप को उत्तराखंड से बहुत प्यार मिल रहा है तथा लोग खुलकर उनके सपोर्ट में वोटिंग कर रहे हैं. आज प्रदेश की सीएम धामी ने भी पवनदीप को फाइनल की शुभकामनायें देते हुए कहा की उत्तराखण्ड के सपूत ने अपनी गायकी से #IndianIdol के मंच पर सभी के दिलों को जीतकर देवभूमि का नाम रोशन किया है। मैं अपनी एवं समस्त प्रदेश वासियों की तरफ से आपके फाइनल परफॉर्मेंस की सफलता की मंगलकामना करता हूँ।
उत्तराखण्ड के सपूत @RajanPawandeep ने अपनी गायकी से #IndianIdol के मंच पर सभी के दिलों को जीतकर देवभूमि का नाम रोशन किया है। मैं अपनी एवं समस्त प्रदेश वासियों की तरफ से आपके फाइनल परफॉर्मेंस की सफलता की मंगलकामना करता हूँ। pic.twitter.com/Hw2dmThbsy
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 14, 2021