15 C
Dehradun
Sunday, March 26, 2023

15 अगस्त पर किच्छा में ध्वजारोहण करेंगे किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत 15 अगस्त (आज) को नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में ध्वजारोहण करेंगे। राकेश टिकैत के ध्वजारोहण कार्यक्रम में हजारों किसानों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। ध्वजारोहण स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।

शनिवार को 15 अगस्त को राकेश टिकैत अपनी तिरंगा यात्रा का आरंभ नानकमत्ता से करेंगे। जिसके बाद सुबह आठ बजे किच्छा की नई अनाज मंडी में पहुंचेंगे। यहां हजारों किसानों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद टिकैत बाजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

शनिवार को भाकियू के कार्यकर्ताओं ने नवीन मंडी परिसर में पहुंच कर ध्वजारोहण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राकेश टिकैत के ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुंचने के लिए क्षेत्र के सभी किसान उत्सुक दिखाई दे रहे है। इधर, मंडी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं।

- Advertisement -
राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने के लिए अब प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस...

Latest News

More Articles Like This