Headline
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस
उत्तराखंड के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में CM धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ
उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल धंसने से बड़ा हादसा, सुरंग में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर हादसा, अचानक टूट गया कांच का ब्रिज, 30 फीट नीचे गिरकर पर्यटक की मौत
81000 सैलरी की बिना परीक्षा मिल रही है नौकरी! 12वीं पास तुरंत करें आवेदन
देश के सबसे शिक्षित राज्य में चपरासी की नौकरी के लिए कतार में लगे इंजीनियर, दे रहे साइकिल चलाने का टेस्ट
Uttarakhand: पहली बार घर-घर किया गया विशेष सर्वे, प्रदेश से दो लाख मतदाता गायब, नोटिस जारी
Uttarakhand: धामी सरकार का एलान, राज्य स्थापना दिवस तक हर व्यक्ति को मिलेगा आयुष्मान कवच

“हर पहाड़न की आवाज़ है रेखा आर्य”

सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। आज सोमेश्वर विधानसभा में राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के अंतर्गत महिलाओं के पोषण स्तर को सुनिश्चित करने के लिए प्रेशर कुकर वितरित किए गए। इस मौके पर 225 महिलाओं को प्रेशर कुकर बांटे गए। वहीं महा लक्ष्मी किट भी वितरित की गई।

रामलीला मैदान सोमेश्वर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने माँ शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद अतिथियों के स्वागत के लिए पारंपरिक वेशभूषा में स्वागत गीत की प्रस्तुति सोमनाथ सांस्कृतिक मंच की ओर से दी गयी। इस मौके पर मीडिया बंधुओं को भी सम्मानित किया गया।

हर पहाड़न की आवाज़ है रेखा आर्य
कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने कहा कि वह ऐसी पहाड़न है जो सभी पहाड़न की आवाज है, वह सभी पहाड़न की आवश्यकताओं को देखते हुए फैसला लेती हैं। इसी को देखते हुए आज महिलाएं स्वस्थ रहें, स्वस्थ रहें, कुपोषित रहित रहें, उनके खानपान में पोषण बना रहे। इसके लिए प्रेशर कुकर दिया जा रहा है। कहां की प्रेशर कुकर में पोषण बना रहता है भोजन को इसमें पकाने से वह पोस्टिक बनता है। उन्होंने सभी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ उठाने पर बधाई दी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अन्य गर्भवती महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दिलाने को कहा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार महिलाओं बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। चाहे वह नंदा गौरा योजना हो, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना हो, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना हो। हर क्षेत्र में उत्तराखंड की भाजपा सरकार अन्य प्रदेशों की तुलना में बेहतरीन कार्य कर रही है। हमारी वात्सल्य योजना को देखते हुए अन्य प्रदेश भी इसे अपने यहां लागू करना चाहते हैं और इस संबंध में वह हमारी सरकार से सम्पर्क साध रहे हैं। कहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा कैबिनेट स्तर पर इसका प्रस्ताव लाने की योजना है। इस मौके पर 125 महिलाओं को कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने प्रेशर कुकर वितरित किया। साथ ही मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी बाटी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती जशोदा, ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता जोशी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती लता पंत, पूर्व मंडल अध्यक्ष व कार्यक्रम अध्यक्ष बिशन सिंह रावत, डीपीओ श्री पीतांबर प्रसाद, सीडीपीओ ताकुला श्री विमल बराकोटी, सीडीपीओ ताड़ीखेत श्रीमती सुमित्रा आर्य, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती चम्पा जोशी,वरिष्ठ सहायक श्री हिमांशु लोहानी, लाल सिंह बजेठा, ठाकुर नयाल, दीवान बोरा, बलवंत आर्य, गोविंद बिष्ट, कैलाश बोरा, भोपाल मेहरा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिलाषा तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top