
गुजरात की विसावदर सीट पर उपचुनाव में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य में अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार, 3 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और बीजेपी दोनों को आड़े हाथों लिया और स्पष्ट कर दिया कि आप का कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है।
कांग्रेस को लेकर केजरीवाल का बड़ा दावा
अरविंद केजरीवाल ने कहा,
“गुजरात में कांग्रेस अब बीजेपी की बी-टीम बन चुकी है। विसावदर में कांग्रेस को बीजेपी ने हमें हराने के लिए उतारा था। इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था, उसका विधानसभा चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है।”
2027 विधानसभा चुनाव का संकेत
उन्होंने विसावदर उपचुनाव में जीत को 2027 के विधानसभा चुनाव का संकेत बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है।
“बीते 30 वर्षों में बीजेपी ने गुजरात को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अव्यवस्था की तरफ धकेल दिया है। आज सूरत बाढ़ से जूझ रहा है, सड़कों की हालत बदतर है, किसानों को खाद-पानी नहीं मिल रहा और युवाओं को रोजगार नहीं।”
“कांग्रेस को वोट देना मतलब बीजेपी को जिताना”
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हर चुनाव में बीजेपी की मदद करती है।
“गुजरात की जनता बीजेपी को हराना चाहती है, लेकिन अब तक उनके पास कोई विकल्प नहीं था। कांग्रेस को वोट देना मतलब बीजेपी को जिताना – यह अब सभी जान गए हैं। कई बार तो कांग्रेस के जीते हुए विधायक बाद में बीजेपी में चले जाते हैं।”
‘गुजरात जोड़ो अभियान’ की शुरुआत
केजरीवाल ने एलान किया कि आम आदमी पार्टी ने ‘गुजरात जोड़ो अभियान’ की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को AAP से जोड़ेंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे।
उन्होंने कहा,
“विसावदर की जीत यह दिखाती है कि अब गुजरात की जनता ने हमें एक सच्चे विकल्प के रूप में स्वीकार कर लिया है। अब राज्य में बदलाव तय है और अगली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी।”