
गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत के बाद पार्टी ने राज्य में अपनी रणनीति तेज कर दी है। इस जीत से उत्साहित होकर AAP ने सदस्यता अभियान और ‘गुजरात जोड़ो अभियान’ की शुरुआत कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल खुद गुजरात दौरे पर पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और बीजेपी पर तीखे हमले किए।
कांग्रेस पर सीधा आरोप
3 जुलाई को प्रेस से बातचीत में केजरीवाल ने साफ कहा,
“हमारा कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है। बीजेपी ने विसावदर में कांग्रेस को हमें हराने के लिए मैदान में उतारा था। INDIA गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों तक सीमित था।”
“विसावदर की जीत 2027 चुनाव का ट्रेलर है”
केजरीवाल ने कहा कि विसावदर उपचुनाव में मिली जीत, 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है। उन्होंने कहा,
“गुजरात में बीते 30 साल से बीजेपी की सरकार है और इस दौरान राज्य को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया है। सूरत में बाढ़ का हाल है, लोग परेशान हैं, यह भ्रष्टाचार का नतीजा है। बड़ोदरा, जूनागढ़ जैसी जगहों पर भी यही हाल है।”
उन्होंने राज्य की बदहाल सड़कों, किसानों की परेशानी, युवाओं को रोजगार ना मिलना और कॉन्ट्रेक्ट भर्तियों जैसे मुद्दों को भी उठाया।
“कांग्रेस हमेशा बीजेपी को जिताती है”
अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा,
“गुजरात में लोगों के पास पहले विकल्प नहीं था, इसलिए मजबूरी में बीजेपी को वोट मिलते थे। लेकिन कांग्रेस तो बीजेपी की जेब में है। हर चुनाव में कांग्रेस का काम बीजेपी को जिताना रहा है। लोग जानते हैं कि अगर कांग्रेस जीती भी तो उसके नेता बाद में बीजेपी में चले जाएंगे।”
AAP को विकल्प मान रही है जनता: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि विसावदर की जीत इस बात का संकेत है कि जनता ने आम आदमी पार्टी को एक ईमानदार और मजबूत विकल्प के रूप में स्वीकार कर लिया है। अब गुजरात में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है।
‘गुजरात जोड़ो अभियान’ का एलान
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब ‘गुजरात जोड़ो अभियान’ शुरू कर रही है, जिसमें कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे और 2027 विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत संगठन तैयार करेंगे।