अब पर्वतीय क्षेत्रों में अटल आवास योजना के तहत एक लाख 20 हजार रुपये की धन राशी होगी आवंटित आपको बता दे की पर्वतीय क्षेत्रों में अटल आवास योजना की धनराशि 38 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख 20 हजार रुपये करने के निर्देश दिए गए है।
समाज कल्याण मंत्री चंदनराम दास के द्वारा विभागीय अधिकारियों को पर्वतीय क्षेत्रों में अटल आवास योजना की धनराशि बढ़ाकर एक लाख 20 हजार रुपये करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में बताया गया कि पर्वतीय क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 38 हजार रुपये के अनुदान का प्रावधान है। मंत्री ने इसे कम बताते हुए अधिकारियों को धनराशि बढ़ाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। साथ ही जनजाति कल्याण योजनाओं की समीक्षा करते हुए हर जनजाति क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के निर्देश दिए।
साथ ही मंत्री ने कहा कि जनजाति कल्याण की योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से जादा से जादा धनराशि प्राप्त करने के प्रयास किए जाएं। समीक्षा के दौरान मंत्री ने निर्देश दिए कि अटल आवास योजना में पर्वतीय क्षेत्र में 38 हजार एवं मैदानी क्षेत्र में 35 हजार रुपये की धनराशि आवंटित की जा रही है, जो आवास निर्माण के लिए बहुत कम है। इस धनराशि को बढ़ाकर एक लाख 20 हजार रुपये किया जाए।
इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों में विद्यालयों के पास जनजाति छात्रावासों का निर्माण किया जाए। ऐसे छात्रावास बनाए जाएं जिनमें आवास और भोजन की व्यवस्था हो। विभागीय मंत्री ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बाजपुर की भूमि के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्थगन आदेश दिया है, जिससे स्कूल के भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है।