उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस
अल्मोड़ा – आपदा के इस समय में जहाँ देश भर से डरावनी तस्वीरें सामने आ रही है वहीँ यह समझा जाता रहा है की उत्तराखंड के पहाड़ों में माहौल सुकूनभरा है और यहाँ के मौसम के कारण कोरोना ने ज्यादा पाँव नही पसारें हैं लेकिन आज एक तस्वीर सामने आई है. जिसे देखने के बाद पहाड़ों के माहौल की हकीकत की कलई खुलती नज़र आ रही है.
वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है की आज जब अल्मोड़ा का इतना बुरा हाल है तो वो नेता कहाँ छुपे बैठें हैं जो ज़रा सि बात पर हेलीकाप्टर में उड़ते थे.
यह तस्वीर अल्मोड़ा के ये भैंसौड़ा फार्म , दुगालखोला से सामूहिक संस्कार की तस्वीर है। तस्वीर देखने के बाद हालात का अंदाजा हो जाता है की की कदर कोरोना ने पहाड़ के हालात ख़राब कर रखें हैं. यहाँ तक की सामूहिक अंतिम संस्कार की यह डरावनी फोटो सामने आ रही है जो की शायद ही कभी पहले इस तरह देखा गया हो.