
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा हुआ। एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट AI-171, जो लंदन के लिए रवाना हो रही थी, टेकऑफ के ठीक दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे।
विमान ने सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन 1:40 बजे ही यह एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास एक रिहायशी इमारत से टकरा गया। हादसे की टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार फैल गया। बताया जा रहा है कि जिस इमारत से टकराव हुआ, वह सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों का स्टाफ क्वार्टर है। हालांकि वहां रह रहे लोगों की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है।
अनुभवी पायलट के बावजूद हादसा, कई सवाल खड़े
विमान की कमान कैप्टन सुमीत सब्बरवाल के हाथ में थी, जिनके पास 8200 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव था। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर मौजूद थे, जिनके पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था। बावजूद इसके, इतनी बड़ी दुर्घटना का होना चिंता का विषय बन गया है। SVPI एयरपोर्ट प्रशासन ने हादसे के बाद सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया है और इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
रेस्क्यू अभियान जारी, 50 शव बरामद, कई घायल
हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया। अहमदाबाद और वडोदरा से फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं, साथ ही सूरत से एनडीआरएफ और मेडिकल टीमों को भी बुलाया गया। अब तक मलबे से 50 शव निकाले जा चुके हैं और दर्जनों घायल अस्पतालों में भर्ती हैं। कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
हादसे की जांच शुरू, हर एंगल से जांच में जुटी टीमें
फिलहाल हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है। DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। तकनीकी खराबी, बर्ड हिट या मानवीय चूक—हर संभावित कारण की जांच की जा रही है।