उत्तराखंड में इन दिनों जन प्रतिनिधियों के बीच रिबन काटो और फोटो खिचाओं प्रतियोगिता चल रही है. अब, जबकि कोरोना पहाड़ों में पूरी तरह सिर उठाये खड़ा है तब पहाड़ों में स्वास्थ्य स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली है. पिछले 20 सालों से तस्वीरों और घोषणा पर चल रहे इस राज्य के जनप्रतिनिधि इस आपातकाल की स्थिति में भी नहीं सुधरे.
जन प्रतिनिधियों की लगातार घोषणाओं और तस्वीरों के बीच एक ख़बर ऐसी भी आई है जिसे राज्य के जनप्रतिनिधि चाहें तो जीवन पाठ बनाकर गाँठ बाँध सकते हैं. खबर नैनीताल जिले से है जहां किसी व्यक्ति द्वारा गुप्त रूप से 210 ऑक्सीजन कंसट्रेटर दिये गये. इसकी बाज़ार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है.
हिन्दुस्तान अख़बार में छपी खबर के मुताबिक बीते रविवार नैनीताल जिले में स्थित बी.डी. पांडे अस्पताल को 210 ऑक्सीजन कंसट्रेटर प्राप्त हुये. जहां सरकार आज तक यहां ऑक्सीजन कंसट्रेटर की मांग को पूरा नहीं कर पाई थी वहीं इस दानदाता ने एक झटके में ऑक्सीजन कंसट्रेटर की सारी समस्या हल कर दी.
बी.डी. पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने इस गुप्कीतदान पुष्टि की है. उनके अनुसार – विदेश में रह रहे एक व्यक्ति ने संस्था के माध्यम से मदद पहुंचाई है. अस्पताल द्वारा अब जिले के सभी ब्लॉक के दूरस्थ सीएचसी, पीएचसी में ऑक्सीजन कंसट्रेटर ऑक्सीजन कंसट्रेटर पहुंचाया जाएगा.
बी.डी. पांडे अस्पताल के पीएमएस द्वारा यह भी बताया गया कि कोरोना संक्रमण के चलते यदि किसी संक्रमित का ऑक्सीजन लेवल गिरता है, तो उसे बी.डी.पांडे अस्पताल से घर के लिये ऑक्सीजन कंसट्रेटर बिना शुल्क के दिया जायेगा. उपयोगिता देखते हुये मरीज के परिजनों को इसे सावधानी से इस्तेमाल करना होगा और उपयुक्त हालत में ही लौटाना भो होगा. 210 ऑक्सीजन कंसट्रेटर के विषय में केवल यही जानकारी प्राप्त है कि वह नैनीताल का रहने वाला है और अपना नाम जाहिर न करने की इच्छा जताई है.