मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सीएम का दायित्व मिलने भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। जिला मुख्यालय सहित तहसीलों में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष जताया है। नगर के चौघानपाटा में आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि पुष्कर धामी युवा मोर्चा से लेकर प्रदेश के अनेकों दायित्वों का निर्वहन कर मुख्यमंत्री की कमान संभाल रहे हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश का चौहमुंखी विकास होगा। धामी के बनने से युवाओं में एक नया जोश का संचार होगा। 2022 में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
जिलामहामंत्री विनीत बिष्ट ने कहा की धामी जी के मुख्यमंत्री बनने से कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा आएगी, क्योंकी पुष्कर सिंह धामी जी के पास प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधायक बनने तक का अनुभव साथ है जो की प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
ये रहे मौजूद: कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, लता बोरा, अजय वर्मा, विनीत बिष्ट, नरेंद्र प्रसाद आगरी, तुषारकांत साह, शैलेन्द्र साह, धर्मवीर आर्या, विद्या बिष्ट, बीना नयाल, मीना भैसोड़ा, नीशा बिष्ट, राजा खान, मनोज जोशी, गोपाल नयाल, आनंद कनवाल, मुकुल कुमार, संजय अग्रवाल, ललित जोशी, कृष्ण बहादुर, मनीष बिष्ट, रोहित साह, राहुल बोहरा, डॉ. ललित बिष्ट, चंदन लटवाल, रोहित सिंह भोज, रक्षित कार्की, बाल कृष्ण जोशी, बिलाल खान, रमेश लाल, पीयूष कुमार, विरेंद्र कुमार, मुस्तकिम, दीपक पांडे आदि ।