Uttarakhand earthquake 2023: कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, बीती शाम रूद्रप्रयाग तो सोमवार तड़के पिथौरागढ़ अल्मोड़ा में आया भूकंप….
बीते रविवार शाम और आज सोमवार को उत्तराखंड की धरती एक बार फिर भूकंप के झटको से डोल गई।
रविवार शाम को जहां गढ़वाल मंडल में भूकंप के झटके महसूस किए गए वहीं सोमवार तड़के पिथौरागढ़ सहित सुदूर पश्चिम नेपाल में भी धरती भूकंप के झटको से डोल उठी। इसके झटके कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जनपद में भी महसूस किए गए। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। डरे सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। खबर लिखे जाने तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
आपको बता दें कि भूकंप के यह झटके सोमवार तड़के 5:30 बजे सीमांत पिथौरागढ़ में महसूस किए गए। इससे अल्मोड़ा से लेकर नेपाल तक की धरती डोल उठी। भूकंप का केंद्र जहां सुदूर पश्चिम नेपाल के बैतड़ी जिले में बताया गया है वहीं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 बताई गई है। उधर दूसरी ओर रविवार शाम को 8 बजकर 17 मिनट पर गढ़वाल मंडल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र रूद्रप्रयाग जिले में जमीन से 5 किमी अंदर बताया गया था वहीं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई थी।