नैनीताल – कहतें है की हमे जब भी बोलना चाहिए शुभ बोलना चाहिए, पता नही किस समय कही गयी बात सच साबित हो जाए और हम जिंदगीभर अपनी कही गयी बात का अफ़सोस करते रहे. ऐसा ही मामला हल्द्वानी के हल्दूचौड़ के रहने वे रोहित के साथ भी हुई.
कोसी में नहाने में रोहित के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब वो नहा रहा था तब उसके भाइयों ने वापस आने को बोला तो रोहित ने 10 मिनट और नहाने की बात कहता रहा अचानक से वो बोला की नहाने का असली मज़ा तब है जब बॉडी फूलकर उपर आ जाये. उसकी यह बात सुनकर उसके भाइयों को बहुत गुस्सा आया और उसे नदी से बाहर आने की बात कहने लगे, लेकिन रोहित आगे चला गये और वहां एक भवंर में फंस गया.68 घंटे बाद रोहित की डेड बॉडी एसडीआरएफ की टीम को मिली.
25 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र प्रकाश चंद हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में रहता था। शनिवार को वो अपने भाई और साथियों के साथ नावली क्षेत्र में कोसी नदी में नहाने गया था। नदी में उतरने के बाद रोहित भंवर में फंसकर सबकी नजरों से ओझल हो गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की दो टीमों ने एनडीआरएफ के साथ सर्च अभियान चलाया, लेकिन रोहित का कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह एसडीआरएफ ने एक बार फिर कोसी नदी में रोहित को खोजा। तभी चमड़िया के पास कोसी नदी के बीचों-बीच रोहित का शव फंसा मिला। शव को बाहर निकालने के लिए टीम को भी कड़ी मशक्कत करनी बड़ी। हादसे के चौथे दिन रोहित का शव बरामद कर लिया गया है। इन दिनों पहाड़ में नदियां उफनाई हुई हैं। ऐसे में जितना संभव हो नदियों-तालाबों और गदेरों से दूर रहें।