रुद्रपुर – शादी एक ऐसा बंधन है जिसमे बंधकर व्यक्ति दाम्पत्य जीवन का सुख प्राप्त करता है. कहते हैं दाम्पत्य जीवन साइकिल के दो पहियों की तरह होता है दोनों को ही लगतार चलते रहना पड़ता है लेकिन लेकिन कभी कभार एक पहिया निकलकर किसी और साइकिल में फिट हो जाता है. एक ऐसा ही मामला रुद्रपुर के भदईपूरा में देखने को मिला. जहाँ एक लुटेरी दुल्हन ने ट्रक ड्राईवर को अपना पांचवा शिकार बनाया और उसके द्वारा दिए गये जेवरात लेकर चम्पत हो गयी.
खबर के मुताबिक इस बार उसका शिकार गोरापड़ाव निवासी एक ट्रक चालक बना, जिसे उसने मुंहबोली मां के साथ इलाज के बहाने तीसरे महीने ही पांच लाख के जेवरात और 48 हजार रुपये नगदी लेकर चंपत हो गई। फोन कर पूछने पर उल्टे उसने धमका दिया कि उसे भूल जाए, वरना जिंदगी भर के लिए जेल करवा देगी। पीड़ित ने पुलिस को इंसाफ की गुहार लगाई है।
ट्रक चलाकर गुजर-बसर करने वाले गोरापड़ाव निवासी वेद प्रकाश पुत्र उग्रसेन ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को बताया कि उसके मामा मूलचंद ने उसकी शादी रुद्रपुर के भदईपुरा निवासी मुस्कान (22) से तय किया। बीती सात मार्च को दोनों का विवाह क्षेत्र के ही एक मंदिर में सादगी से कराया गया। मुस्कान का कन्यादान उसकी मुंहबोली मां शीला ने किया। इस बीच छह जून को पत्नी मुस्कान अपनी भदईपुरा, रुद्रपुर निवासी मुंहबोली मां के साथ इलाज कराने के बहाने मायके चली गई। उसके जाने बाद वेद प्रकाश को पता चला कि मुस्कान घर से तकरीबन एक लाख रुपये कीमत के जेवरात, 48 हजार रुपये नगद और मोबाइल फोन भी साथ ले गई है।