24.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

खेत की मेड़ विवाद में 2 सगे भाइयों की हत्या, क्षेत्र में तनाव का माहौल

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

रुद्रपुर/किच्छा। रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मलसी में खेत की मेड़ को लेकर उपजे विवाद के बाद दिन दहाड़े हुई फायरिंग में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना और पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि गाँव मे तनाव के चलते भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है। वही घटना स्थल पर एसएसपी ने मौके ओर पहुंचकर जानकारी ली तथा दो सगे भाइयों की मौत के बाद आक्रोशित गांव वालो को समझया।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मल्सी निवासी गुरकीरत व गुरप्रीत का प्रीतनगर में खेत है तथा उनका पड़ोसी खेत के स्वामी पप्पू मिश्रा से मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा था। आज जब दोनों भाई खेत पर गए थे तो उनका फिर विवाद हो गया।

आरोप है कि पप्पू और उसके भाई ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे 30 वर्षीय गुरकीरत की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके भाई 28 वर्षीय गुरप्रीत गोली लगने से गम्भीर रुप से घायल हो गया। जहां उसकी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।

- Advertisement -

वही मृतको के परिजनों का आरोप है कि लाइसेंसी रायफल से गोली चलाई गई। दिन दहाड़े हुई फायरिंग से दो सगे भाइयों की मौत सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए तथा कोतवाल, एएसपी समेत एसएसपी दलीप सिंह कुंवर मोके पर पहुंचे।

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This