21.9 C
Dehradun
Saturday, September 30, 2023

कुमाऊँ में बनने वाले एम्स की स्थापना अल्मोड़ा में करवाने के लिए कुंदन लटवाल ने की राज्यपाल से मुलाकात

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

अल्मोड़ा – आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की अल्मोड़ा में स्थापना को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कमर कस ली है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री से इस बाबत ज्ञापन देने के बाद भाजयुमो अध्यक्ष ने आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की. इस बैठक में अल्मोड़ा में एम्स की स्थापना को लेकर बात की गयी.

गौरतलब है की कुमाऊँ मंडल में एम्स की स्थापना को लेकर स्वास्थ मंत्री की पहल करने की चर्चाएँ जोरो पर है वहीँ कुमाऊँ मंडल की स्वास्थ समस्याओं को बेहतर करने के लिए भारतीय युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने राज्पाल से मिलकर एम्स की स्थापना अल्मोड़ा में करने की मांग की.

- Advertisement -

अपने पत्र में कुंदन लटवाल ने कहा की उन्हें विश्वस्त सूत्रों से पता चला है की कुमायूं मंडल में एक एम्स की स्थापना होनी है जिसके लिए स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपनी स्वीकृति भी दे दी है. हम जानतें है की अल्मोड़ा प्राचीन काल से ही सांस्कृतिक नगरी रही है तथा कुमायूं मंडल की आत्मा है. अत: महोदय से अनुरोध है की एम्स की स्थापना अल्मोड़ा में ही की जाए, यही सच्चे अर्थों में पहाड़ की सेवा होगी.

आगे बोलते हुए कुंदन लटवाल कहतें हैं की पृथक राज्य की स्थापना के पीछे जो मूलभूत कारण थे उनमे स्वास्थ भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा था. जिसकी स्थिति पहाड़ में हमेशा से ही लचर रही है. अगर ऐसे में एम्स अल्मोड़ा में बनता है तो पृथक राज्य की परिकल्पना को यथार्थ में रूपांतरण का अवसर प्रदान होगा. चूंकि कुमायूं मंडल में कोई भी बड़ा चिकित्सीय संस्थान नहीं है तो जबकि अल्मोड़ा कुमायूं मंडल का मध्य में स्थित होने के कारण पहाड़ का प्रत्येक दिशा का निवासी यहाँ बेहतर स्वास्थ के लिए आ सकता है.

अपने पत्र में राज्याल से अनुरोध करते हुए कुंदन लटवाल ने कहा की कुमायूं मंडल के निवासियों की जो अवधारणा थी वो आपके प्रयासों से पूर्ण होती नज़र आ रही है अत: कुमायूं मंडल के विकास तथा स्वास्थ समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एम्स की स्थपाना कुमायूं मंडल में ही की जानी चाहिए.

 

 

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This