बेरोजगार युवाओं ने सिंचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंता सिविल के 228 पदों पर भर्ती कराने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। युवाओं ने मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
गांधी पार्क में धरने पर बैठे युवाओं ने कहा कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से नवंबर 2021 में भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता सिविल के 228 पदों को हटा दिया गया था।
जबकि कनिष्ठ अभियंता यांत्रिकी के 49 पदों को विज्ञापन में शामिल किया गया था। सिंचाई विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं होने से युवाओं में आक्रोश है। युवाओं ने कनिष्ठ अभियंता सिविल के 228 रिक्त पदों को वर्तमान में हो रही लोक सेवा आयोग के भर्ती रोस्टर में शामिल करवाने की मांग की है। धरने पर अतुल, नीरज सिंह, मोहित नौटियाल, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।