देहरादून- उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्याकांड पर जनता में रोष थमने का नाम नही ले रहा है, आरएसएस नेता द्वारा की गयी टिप्पणी से जहाँ एकबार फिर इस मामले को तूल मिला है वहीँ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नही हुई है, हालाँकि अंकिता के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान ज़रूर मिले हैं.
इस रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता के साथ बलात्कार होने का कोई सबूत नहीं मिला है. अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे के मुताबिक अंकिता के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. ये निशान अंकिता की उंगलियों, हाथों और पीठ पर पाए गए हैं. रिपोर्ट में अंकिता की मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है. हालांकि अंकिता के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी एहतियातन सैंपल फोरेंसिक टीम को भेजे गए हैं. अब इस आगे की जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा की जाएगी.
सरकार देगी 25 लाख रुपये
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी.