23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

कनाडा ने अपने नागरिको के लिए जारी की एडवाइजरी, पाक सीमा से 10 किलोमीटर से दूर रहें

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

कनाडा की ओर से भी अपने नागरिकों के लिए भारत में यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. कनाडा ने अपने लोगों से गुजरात, पंजाब और राजस्थान से दूर रहने को कहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि वे पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर 10 किलोमीटर के दायरे से दूर रहें.

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है, “अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति और बारूदी सुरंगों तथा विस्फोटकों को देखते हुए गुजरात, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में पाकिस्तान की सीमा के 10 किमी के भीतर सभी क्षेत्रों की यात्रा से बचें.”

कनाडा सरकार की यात्रा एडवाइजरी, जिसे हाल ही में दो दिन पहले 27 सितंबर को अपडेट किया गया था, इसी तरह अपने नागरिकों को “पूरे देश में आतंकवादी हमलों के खतरे” के कारण भारत में अत्यधिक सावधानी के साथ रहने की सलाह दी गई है.

- Advertisement -

इससे पहले पिछले हफ्ते 23 सितंबर को भारत ने भी कनाडा में रह रहे लोगों के लिए सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी जारी की थी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में घृणा अपराध, नस्ली हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़ी घटनाओं में तीव्र गति वृद्धि हुई है, ऐसे में वहां भारतीय नागरिकों और छात्रों को सचेत एवं चौकस रहने की सलाह दी जाती है.

- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This