रुद्रपुर – उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस
अपने लोकसभा क्षेत्र में दौरे पर आये सांसद अजय भट्ट को व्यापारियों ने घेराव किया.जिस पर सांसद ने बाज़ार को योजनाबद्ध तरीके से खोलने की बात कही तथा व्यापारियों के हितों की रक्षा का आश्वासन दिलाया.
जिलाध्यक्ष सचिन चावला की अगुवाई में व्यापारियों ने सीएचसी पहुचे सांसद अजय भट्ट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने के लिए कार्यवाही की मांग की। कहा उत्तर प्रदेश के जिन जनपदों में छह सौ से कम केस सामने आ रहे उन जिलों मे सभी दुकानें खोल दी गई है, लेकिन उत्तराखंड सरकार व्यापारियों की समस्या की तरफ ध्यान नही दे रही है जिससे व्यापारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने सरकार से बिजली, पानी बिल के साथ बैक लिमिट का ब्याज माफ कर व्यपारियो को राहत देने की मांग की। सांसद अजय भट्ट ने कहा व्यापारियों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा चुका है। जल्द ही सरकार व्यापारियों के समस्या का निस्तारण करेगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रमोद ठुकराल, गुलशन सिंधी, मनमोहन सक्सेना, प्रवीन रहेजा, छोटू कोली आदि भी मौजूद थे।
दरअसल, कोरोना पाबंदी के चलते बाजार बंद है। इससे व्यापारियों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि काेरोना के चलते पाबंदी जरूरी है। पर एकदम से बंद होने की जगह क्रमबद्ध करके इसे खोला जाना चाहिए। इससे एक बारगी भीड़ भी नहीं उमड़ेगी और आर्थिक क्षति भी नहीं होगी।
अभी यह हाल है कि सप्ताह में एक दिन या सुबह कुछ घंटों को लिए बाजार खोलने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। एेसे में संक्रमण और अधिक फैल सकता है। भीड़ को रोकने व व्यापारियों को हो रहे नुकसान के लिए व्यवसायियों ने सांसद से क्रमबद्ध तरीके से बाजार खोलने की अनुमति दिलाने की मांग की।
आपको बताते चलें की सांसद ने आज अधिकतर समय किच्छा में बिताया तथा विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया. आइये नज़र डालतें हैं उनके आज के दौरे पर.