
देहरादून – एक बड़ी खबर शिक्षा विभाग से आ रही है जहाँ सीबीएसई के नक़्शे कदम पर चलते हुए उत्तराखंड बोर्ड की 12 वी की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गयी हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब कक्षा 12 की परीक्षाएं रद्द हुई है. हालाँकि पहले से ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था .माना जा रहा था की उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द हो जाएँगी गई है।
जिसमें बोर्ड परीक्षा के रद्द होने को लेकर फैसला किया जा सकता है। आखिरकार फैसला कर लिया गया है और इस साल उत्तराखंड में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड की तर्ज पर ही उत्तराखंड में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।
अब छात्र सीधा प्रमोद होंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि छात्रों और शिक्षकों के हित को देखते हुए सरकार द्वारा यह फैसला किया गया है