रुद्रपुर – कोरोनाकाल में रुद्रपुर के बलवीर वेल्डिंग वाले बलजीत सिंह चावला, जो की आपदा में ऑक्सीफ्लो मीटर बनाकर लोगो की मदद कर रहे थे, उनको इंटरनेशनल कंपनी डेटॉल ने शुभकामनायें देते हुए एक प्रशस्तिपत्र दिया है तथा साथ ही साथ उनका फोटो अपने डेटॉल की बोत्तल पर छापा है. रुद्रपुर निवासियों के लिए यह बहुत बड़ा दिन है, जब स्थानीय निवासी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान-सम्मान की प्राप्ति हो रही है.
कौन है बलजीत सिंह चावला ?
रुद्रपुर निवासी बलजीत सिंह चावला, रुद्रपुर निवासी है जिनका वेल्डिंग से जुड़े स्पेयर पार्ट्स का होल सेल का काम है लेकिन कोरोनाकाल में बलवीर सिंह किसी और कार्य के कारण प्रसिद्ध हुए. जब लोगो को ऑक्सीजन की ज़रूरत हुई तो सबने ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए भागदौड़ करना शुरू कर दी लेकिन उसके बाद भी एक दिक्कत सामने आ रही थी, सिलिंडर पर लगाने वाले ऑक्सीफ्लो मीटर मार्किट में उपलब्ध नही थे जो कुछ थे वो बहुत महंगे बिक रहे थे तो ऐसे बुरे वक्त मे रुद्रपर निवासी सरदार बलजीत सिंह ने फ्लोमीटर का घर पर ही निर्माण करना शुरु कर दिया और तो और बलजीत भाई ने बहुत से गरीबो को फ्लोमीटर निःशुल्क भी उपलब्ध करवा दिया।
जिसके कारण आज रुद्रपुर व आसपास के क्षेत्रों के बहुत लोगो की जान बच रही है।
अगर बलजीत सिंह जी चाहते तो इस फ्लोमीटर को मनमाने दामों में बेच कर लाखों कमा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि कई ज़रूरत मंदों को फ्री में दे दिया। केवल रुद्रपुर ही नहीं बल्कि काफी दूर दूर से जरूरत मन्द लोग बलजीत सिंह जी के पास इस फ्लोमीटर को लेने आ रहे हैं।
बलजीत सिंह द्वारा किया गया यह अनूठा कार्य उन लोगो के मुंह पर करार तमाचा है जो इस बुरे वक़्त में भी कालाबाजारी करने से बाज़ नही आये और कितनी ही पीड़ितों की जान सिर्फ ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध ना होने के कारण चली गयी. आप बलवीर जी को शुभकामनायें देना चाहतें है नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,