दो युवक के बीच हुई नोक-झोक ने ऐसे बड़े अपराध को अंजाम दे दिया जिसने सब्जी हैरत में दाल दिया है। मामला हल्द्वानी का है जहाँ दो व्यक्तियों के बीच हुए झगड़े ने एक बहुत ही बड़े और दिल देहला देने वाले अपराध को जन्म दे दिया। घटना बीते शनिवार की शाम की है जब दो युवक के झगड़े के दौरान एक युवक ने दूसरे शख्स जो पत्थर से कुचल कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फरार होने की तमाम कोशिश की लेकिन पुलिस की पंहुच से नहीं बच पाया। आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि कि मृतक प्रकाश बैरागी उसको अक्सर गाली गलौज किया करता था जिससे 20 वर्षीय मोहित चंद आर्य निवासी दमुआढुंगा काफी नाराज़ चल रहा था। देर रात शनिवार को मौका पाकर उसने गुस्से में आकर उसकी पथरों से कुचल कर हत्या कर दी।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को काठगोदाम थाना क्षेत्र जवाहर ज्योति दमुआढुंगा का रहने वाला 25 वर्षीय प्रकाश बैरागी का मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया में खाली प्लॉट में शव मिला था जहां उसकी पथरों से कुचल कर हत्या कर दी गई थी पुलिस ने जांच पड़ताल में सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी हत्या करने के बाद भागने के फिराक में था लेकिन उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया।