आजकल दिखावा करने की प्रथा ज़रा आम सी हो गई है। लोग दिखावे के नशे में धुत्त होकर सामने वाले व्यक्ति को उनके द्वारा हो रही परेशानियों को नज़र अंदाज़ करने लगे है। हम बात कर रहे है उन परेशानियों और दिखावे की जो आजकल बाइक के सिलेंसर में मिल रही है। आजकल की युवा पीड़ी दिखावे के चक्कर में अपनी बाइक में मॉडिफाइड सिलेंसर लगा कर घूमते है। जिसे वह बहुत ही शाही और श्रेष्ठ समझते है। उनकी बाईको में लगे मॉडिफाइड सिलेंसर की आवाज़ इतनी तेज़ होती है कि आसपास गुज़र रहे लोगो का कार्य थम जाता है और लोगो को मजबूरन अपने कानो पर हाथ रखना पड़ता है। साथ ही इससे ध्वनी प्रदुषण और बाकि लोगो को भी बहुत परेशानी होती है। लेकिन अब उत्तराखंड पुलिस द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कदम मॉडिफाइड सिलेंसर के खिलाफ उठाया गया है।
आपको अवगत करा दें कि उत्तराखंड पुलिस ने नया नियम लागू कर यह ऐलान किया है कि जिन भी लोगो ने अपनी बाइक में मॉडिफाइड सिलेंसर लगवाया है, वह उसे जल्द ही हटा ले। जो भी अब अपनी बाइक में मॉडिफाइड सिलेंसर के साथ पाया गया तो उस पर पुलिस द्वारा जुर्माना लगाया जायेगा और नियम का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई भ की जाएगी। बता दें की अब इस नियम को लेकर पुलिस काफी सतर्क नज़र आ रही है। और काफी लोगो का अब तक चालान भी कट चुका है।