जैसा की हाल ही में कांग्रेस आला कमान ने पार्टी में नये नेताओ को विशेष पदों पर जगह दी है, पार्टी में भी काफी अदल-बदल हुई ही ऐसे में लगातार पार्टी के ही विधायको में हलचल मची हुई है। कभी गुटबाजी के आरोप और कभी कांग्रेस पार्टी की हार के आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह अपने ऊपर लगे इन आरोपों से इतने आहत हो गये कि उन्होंने भी पार्टी को इस्तीफा देने की बात कर दी है। ऐसे में सूत्रों की माने तो यह जानकारी भी मिली है कि प्रीतम सिंह के बाद अब कुछ और दिग्गज़ विधायक भी अपने पद से इस्तीफा देने की बात कर रहे है। इस बात से यह तो साफ़ है कि आला कमान के द्वारा की गई विभिन्न पदों पर तमाम नेताओ की नियुक्ती से कांग्रेस पार्टी के बाकी नेताओ में नाराज़गी है।
नाराज़गी की वजह पर गौर किया जाये तो यशपाल आर्या को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने से नाराज कांग्रेस के करीब 8 से 10 विधायक बेहद नाराज हैं। माना जा रहा है कि ये विधायक 2016 की तरह दल बदल कर सकते हैं। यह आठ विधायक आला कमान के यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने और करण माहरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के फैसले से इतने नाराज़ है कि इन्होने भी अपने इस्तीफे की चेतावनी पार्टी को दे दी है। इसी संक्षेप में बुधवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा एक गुप्त बैठक भी रखी गई है। विधायक हरीश धामी, मनोज तिवारी, मदन बिष्ट, मयूख महर , खुशाल सिंह अधिकारी, ममता राकेश, विक्रम नेगी, राजेंद्र भंडारी बैठक में शामिल सकते हैं। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सभी विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।