23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

पत्नी को छाई हैवानियत , गुस्से में पति का सिर काट हाथ में उठा कर ले गयी थाने

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

गुस्सा मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है- यह कहावत तो सभी ने सुनी होगी। अक्सर इंसान गुस्से में अपना आपा खो देता है और कुछ ऐसा कर बैठता है जिसके बाद उसकी जिंदगी में पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचता। कुछ लोग गुस्से को खुद पर इतना हावी कर लेते है कि फिर उनकी सही-गलत को परखने की शक्ति खत्म हो जाती है। एक ऐसा ही उदाहरण पेश हुआ है एक दिल देहला देने वाली घटना से जहाँ एक पत्नी ने अपनी हैवानियत की सारी हदे पार कर दी। निर्दय पत्नी ने अपने पति की गर्दन को दरांती से काट डाला। पत्नी को उस स्थिति में देख पत्नी को उस पर ज़रा तरस ना आया बल्कि महिला अपने पति का कटा सिर उठाकर कर पुलिस थाने ले गई जिसे देख सबके होश उड़ गए।

मामला पिथोरागढ़ के झूलाघाट से है जहां पत्नी अपने पति का सिर काट कर पुलिस थाने ले गई और आत्मसमर्पण करने लगी। महिला का कहना था कि मैंने अपनी पति की हत्या की है और मै आत्मसमर्पण करने आई हूँ। यह मंज़र देख हर कोई हैरान-परेशान हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता और पुलिस उपाधीक्षक वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि जब महिला से इस जुर्म की वजह पूछी तो उसने बताया कि पत्नी चुम्मा थापा (32) और पति नारायण थापा (47) के बीच विवाद हो गया। विवाद में उसे गुस्सा आ गया और उसने दरांती से अपने पति की गर्दन काट धड़ से अलग कर दी। साथ ही उसका कहना था कि मुझे अपने किये पर कोई अफ़सोस नहीं है जो उसकी निर्दयता और हैवानियत का परिचय देता है। वारदात के बाद इस घटना से गांव पालिका क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This