कोरोनाकाल में उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन हौसला कैंपेन के तहत राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम इन दिनों गढ़वाल और कुमाऊं में राहत कार्य में लिप्त हैं तथा बुजुर्गों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर ग्रामीणों में दवाई, मास्क राशन सामग्री वितरित कर रहे हैं. डीजीपी अशोक कुमार के नेत्रत्व में चल रहे इस मिशन को भूरी भूरी प्रशंसा मिल रही है.
गौरतलब है की ‘मिशन हौसला’ कैंपेन के प्रथम चरण में एसडीआरएफ द्वारा कोरोना संक्रमण से ज्यादा प्रभावित होने के साथ-साथ ज्यादा जनसंख्या वाले गढ़वाल मंडल के 14 और कुमाऊं मंडल के 6 गांव को गोद लिया गया है एसडीआरएफ द्वारा उत्तराखंड के 20 गांव को गोद लेने के बाद गोद लिए गए गांव को जबरदस्त सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है….प्रत्येक गांव में SDRF की टीम लगातार सैनिटाइजेशन का काम कर रही है.
इसके अलावा गांव में रहने वाले लोगों को एसडीआरएफ की टीम नि:शुल्क मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवा रही है….