3 मई से चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार भी इसकी तैयारी में जुटती हुई नज़र आ रही है। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगने से इस बार ज्यादा श्रधालुओं की आने की संभावनाए जताई जा रही है जिसको देखते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियो को कड़े निर्देश दिए है की चारो धमो में 24 घंटे बिजली रहनी चाहिए और साथ ही यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक होनी चाहिए।
बैठक में पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा की पर्याप्त से देश-विदेश में अतिथि देवो भव: का सन्देश जाना चाहिए। यात्रा के लिए समय पर सभी इंतजाम किए जाए। जिससे तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।