- देश में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद कई राज्य पाबंदियां हटाते नजर आ रहे है। इसी बीच उत्तराखंड मैं भी नाइट कर्फ्यू खत्म करने का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ साथ आंगनवाड़ी केंद्रो को भी खोलने का फैसला किया गया है। उत्तराखंड में नई गाइडलाइंस के बाद ही नाइट कर्फ्यू को समाप्त करने का फैसला लिया गया, इसके अलावा राज्य में सभी जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सलून, सभाकक्ष, मीटिंग हॉल प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए अपनी क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दे दी है।
प्रदेश में जहां कोरोना महामारी को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था वहीं अब कोरोना को नियंत्रण मैं करने के बाद मुख्य सचिव ने नाइट कर्फ्यू खत्म करने का आदेश जारी कर दीया है। हाल ही में उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एम एस संधू के द्वारा जारी आदेशों में राज्य में स्विमिंग पूल, वाटर पार्क को 28 फरवरी 2022 तक बंद करने का फैसला लिया है, इसके अलावा राज्य में स्थित खेल संस्थान, स्टेडियम और खेल के मैदान खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अपनी क्षमता के साथ ही खोले जा सकते हैं। इसी के साथ-साथ राज्य में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 1 मार्च 2022 से खुलने की अनुमति दी है। साथ ही भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निकायों द्वारा आयोजित परीक्षा के संचालन की अनुमति भी प्रदान कर दी गई है।
- गाइडलाइंस में जारी किया देशों में उत्तराखंड कोविड-19 के कम होते मामलों के बीच मुख्य सचिव ने नाइट कर्फ्यू समाप्त करने का फैसला किया है। मुख्य सचिव एम एस संधू ने कई दिशा निर्देशों जारी किया है और साथ ही इसके अनुसार कहीं छूट दी है। कई हफ्तों से बंद चल रहे पाबंदीयो पर आखिरकार मुख्य सचिव द्वारा गाइडलाइंस जारी कर कर लोगों को राहत कि सांस दी है।