काशीपुर – आम आदमी पार्टी बहुत तेज़ी से उत्तराखंड में पैर पसार रही है, कुछ महीनो बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र आज पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान उत्तराखंड दौरे पर हैं. जहाँ उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर बड़ा बयान दिया. उम्होने कहा की प्रदेश में सरकार बनने पर तीनों काले कानूनों को उत्तराखंड में लागू नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही गन्ना समिति पूरी पेमेंट 15 दिन में की जाएगी। उन्होंने किसान संकल्प पत्र का विमोचन किया। सोमवार को आप के सांसद मान रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तीनों काले कानून किसानों के एक तरह से डेथ वारंट है।
जिसे संशोधित नहीं बल्कि रद्द ही किया जाता है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि वह जवानों के साथ किसानों की भी कद्र नहीं कर रही है। अन्नदाता करीब एक साल से सड़कों पर बैठे हैं और उनके परिजन पाकिस्तान की सरहद पर देश की रक्षा कर रहे हैं। उसके बावजूद उन्होंने देशद्रोही बोला जा रहा है।
कहा कि जिसके लिए तीनों कृषि कानून बने हैं। वह किसान कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार कानून वापस लेने को तैयार नहीं है। इससे साफ जाहिर है कोई तीसरा पूंजीपति है जिसको कानून वापस लेने से नुकसान हो रहा है। उन्होंने किसान संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर गेहूं धान 25 सौ रुपए और गन्ना 400 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा।