24.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

लापरवाह अफसरों को नही बख्शा जायेगा – सीएम धामी

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

सरकारी योजनाओं और जनता से जुड़े कार्यों में लापरवाही पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। ऊधमसिंहनगर के शक्तिफार्म में सीएम ने साफ कहा कि लापरवाही बरहने वाले अफसरों पर शिकंजा जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राज्यभर की सड़कें दस दिन में गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने कार्रवाई की बात कही।

सीएम ने रविवार को शक्तिफार्म में सिरसा मोड़ सितारगंज रोड लोकार्पण, सितारगंज में एसडीएम कार्यालय और तहसील भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं दूर करना सरकार अफसरों की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं के सीकरण समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम करें।

सीएम कहा-आपदा के कारण सड़कों की मरम्मत में परेशानियों का में सामना करना पड़ा है। अब संबंधित विभागों को इसके लिए दस दिन का अतिरिक्त समय दिया है। इस अवधि में सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हुई तो संबंधित अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This