एक वर्तुल मीटिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गाँधी ने आज कहा कि।उनकी सरकार आने पर 40% सरकारी पद महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिए जाएंगे तथा साथ ही साथ पूरे प्रदेश में महिलाओं को बस में यात्रा फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी।
आगे बोलते हुए प्रियंका गाँधी ने कहा कि पुलिस ने 40% पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि नेता चाहे किसी भी पार्टी का हो, आपके पास पूरा अधिकार है कि आप उस नेता से सवाल करें, उससे पूछें कि शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए और रोजगार के लिए उनके पास क्या प्लान है?
वरचुअल मीटिंग के माध्यम से अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने कहा की जो भी नेता चाहे वो किसी भी पार्टी का हो उससे सवाल करे कि आप क्या चाहते है,क्या करना चाहते है। शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार केसे देंगे। क्योंकि आप लोगो के पास सबसे बड़ा हथियार वोट है उसकी ताकत को पहचानिए जानिए। धर्म जाति के आधार पर बहको मत। महिलाएं अपने बच्चो के लिए लड़ सकती है मैं लड़की हू लड़ सकती हूँ।
सरकार आपको तोहफा दे रही तो अहसान नहीं करती वो आपका हक तो उनका ये काम है। सरकार का काम है की वो आपको बताए की किस तरह वो आपको रोजगार, शिक्षा,स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएंगे।