प्रदीप मेहरा नामक युवक बीते तीन दिनों से सुर्खियों में है। उत्तराखंड अंतर्गत अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया प्रखंड के धनाड़ गांव निवासी प्रदीप बेहद ही गरीब परिवार से आते है। उनकी माँ पिछले दो वर्षो से बीमार चल रही है।आपको बता दे की वह दिल्ली के नागलोई में अपनी बहन के साथ रहती है और वहीं से अपना इलाज करा रही है।
प्रदीप मेहरा और उनसे 2 वर्ष बड़ा भाई पंकज मेहरा दोनों अलग-अलग जगह काम करके अपने परिवार की जीविका चलाते है। वही दूसरी तरफ प्रदीप के पिता गाँव में खेती करते है। परिवार की स्तिथि इतनी दयनीय है की घर में फ़ोन की सुविधा भी नहीं है। गरीबी का मंज़र ऐसा है कि प्रदीप का पैतृक आवास आपदा में गिर गया। उसके उपरांत वह इंदिरा आवास से बने मकान में गुजर बसर करते है। जब प्रदीप के पिता से लोगो ने कहा की उनका बेटा पूरे देश में वायरल हो रहा है तो शुरुआत में उन्हें लगा की लोग मजाक कर रहे है फिर एक ही बात कई लोगो से सुनी तो यकीन हुआ।
आर्थिक तंगी की वजह से प्रदीप को 12वीं के बाद पढाई छोड़कर काम करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी प्रदीप का सपना और संघर्ष रंग लाया। गौरतलब है की 3 दिन पहले रात को 11:00 बजे ड्यूटी की शिफ्ट पूरी करने के बाद प्रदीप मेहरा नोएडा सेक्टर 16 से अपने कमरे यानी 10 किलोमीटर तक की दौड़ लगाते हुए जा रहे थे कि इस बीच फिल्म निर्माता और वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी को प्रदीप सड़क पर दौड़ते दिखाई दिए।
जब चलती कार से विनोद कापड़ी ने प्रदीप से पूछा कि वह दौड़ क्यों रहे हैं तो प्रदीप ने बताया कि सेना में भर्ती होने के लिए वह रोज रात को 11:00 बजे शिफ्ट छूटने के बाद 10 किलोमीटर दूर अपने घर तक यूं ही दौड़ते हुए जाते हैं। विनोद कापड़ी के द्वारा बनाया गया प्रदीप का विडियो पूरे देश में वायरल हो गया। अब तक कई मिलियन से अधिक लोग उस वीडियो को देख चुके हैं और पूरे देश भर से प्रदीप के लिए लोग उसके संघर्ष के जज़्बे को सलाम कर रहे हैं।